-
Advertisement
हिमाचल में बन रहा है Corona के इलाज का Injection, अगले माह तक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद
सोलन। कोविड-19 से पार पाने के लिए एक इंजेक्शन (Injection) हिमाचल में बन रहा है। सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन (BBN) की इमेक्यूल लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड को इसके लिए लाइसेंस मिला है। रैमडैसाविर नाम के इस इंजेक्शन को पहले इबोला वायरस से पीड़ित मरीजों पर इस्तेमाल किया गया था। अब कोविड-19 (Covid-19) उपचार के लिए इसके ट्रायल में परिणाम चौंकाने वाले सामने आए हैं। इंजेक्शन से 40 फीसदी तक सुधार देखा गया है। अभी इसका ट्रायल जारी हैं, लेकिन जुलाई के अंत तक इसका उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। अतिरिक्त दवा नियंत्रक डॉ कमलेश नायक के मुताबिक बीबीएन स्थित इमेक्यूल लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड को रैमडैसाविर (Ramadasavir) इंजेक्शन के ट्रायल का कांट्रेक्ट मिला है। ये 100 एमजी का इंजेक्शन होगा।