-
Advertisement
Mehatpur में व्यापारियों ने ली China का सामान ना बेचने की शपथ
ऊना। हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार मैहतपुर( Mehatpur) में स्थानीय व्यापार मंडल ने चीन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मैहतपुर-बसदेहड़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष ऐरी की अध्यक्षता में हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाकर विरोध जताया गया। वहीँ व्यापरियों ने चीन में बना सामान ना बेचने की शपथ भी ली। व्यापारियों ने केंद्र सरकार से चीन के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म करने की मांग भी उठाई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
गौरतलब है कि पिछले दिनों गलवान घाटी में भारत चीन सैनिकों के बीच हुए संघर्ष में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे जिसके बाद चीन( China) के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा पनप रहा है इसी के चलते शुक्रवार को मैहतपुर-बसदेहड़ा व्यापार मंडल ने मैहतपुर में चीन का विरोध करते हुए चीनी राष्ट्रपति का पुतला जलाया एवं चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान व्यापरियों ने चीनी सामान न बेचने की शपथ भी ली। व्यापारियों ने केंद्र सरकार से चीन के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म करने की मांग भी उठाई।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel