-
Advertisement
Driver उतरा चाय पीने गाड़ी को भगा ले गया युवक, पीछा करने पर पता चला पूरा माजरा
सुंदरनगर। उपमंडल के रोहांडा बाजार में दिन-दहाड़े एक कुरियर सप्लाई करने वाली गाड़ी को चुराने का मामला सामने आया है। मामले एक और खुलासा तब हुआ जब गाड़ी चुराने (car Stolen) वाले युवक ने बताया कि उसने एक और गाड़ी को पहले ही मंडी से चुराकर रोहांडा के पास वाले नाले में खड़ी कर रखी है। सुंदरनगर-करसोग मार्ग पर स्थित रोहांडा के मुख्य बाजार में बिलासपुर से करसोग के लिए प्रतिदिन कुरियर सेवा (Courier service) देने वाली गाड़ी (पीबी-एएन-6883) पहुंची। इसी दौरान गाड़ी का चालक रोहांडा बाजार में चाय पीने के लिए उतर गया। तभी एक अनजान युवक कहीं से आया और गाड़ी को स्टार्ट करके भाग गया। इस पर चालक (Driver) ने होशियारी बरतते हुए स्थानीय दुकानदार की गाड़ी की मदद से उसका पीछा किया और लगभग 2 किलोमीटर के बाद गाड़ी को चोर सहित पकड़ लिया गया। वहीं जब उस व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम श्रवण कुमार पुत्र मोहन सिंह गांव कोटली, डाकघर धन्यारा जिला मंडी बताया। इसके उपरांत पंचायत प्रधान प्रकाश चंद ने पुलिस चौकी निहरी को मामले को लेकर सूचित किया। पुलिस ने मौके पर आकर उस व्यक्ति से पूछताछ कर उसके घर पर भी सूचित किया।
यह भी पढ़ें: एक ही परिवार के पांच लोगों की गला रेत कर हत्या, नशे की हालत में मिला बेटा हिरासत में
मौके पर पहुंचे युवकों के परिजनों ने कहा कि वह 3-4 दिन पहले अपने घर से मंडी में काम के सिलसिले से गया था और यह मंडी में अन्नपूर्णा बेकरी में बतौर चालक का काम करता है, लेकिन इसकी दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं है। मामले को लेकर जब अन्नपूर्णा बेकरी के मालिक से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त युवक उनके पास मार्च महीने में काम मांगने के लिए आया था और उसे बतौर ड्राइवर रख लिया गया। लेकिन दिमागी हालत को देखते हुए इसे नौकरी से निकाल दिया। युवक उनकी गाड़ी ( एचपी 65-7468) को भी लेकर भाग गया था। इस मामले की शिकायत उन्होंने सदर थाना मंडी में भी की है। वहीं जब इस गाड़ी के बारे में युवक से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह गाड़ी भी रोहांडा के नजदीक नाले के पास खड़ी है, जिसे बाद में बरामद किया गया। प्रधान ग्राम पंचायत रोहांडा प्रकाश चंद ने सभी लोगों से क्षेत्र में किसी संदेहास्पद व्यक्ति की मौजूदगी दिखने पर तुरंत पंचायत या पुलिस को सूचित करने की अपील की है।