-
Advertisement
Shah की खरी-खरी: Delhi में कम्युनिटी स्प्रेड नहीं; सिसोदिया के 5.5 लाख केस वाले बयान से डर पैदा हुआ
नई दिल्ली। देश में दिनों-दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों और देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के बिगड़ते हालातों के बीच गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने साफ कह दिया है कि राजधानी में कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। इसे बेकार में तूल दिया जा रहा है। अमित शाह ने आगे कहा कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के बयान के कारण राजधानी में कोरोना को लेकर डर पैदा हुआ। हम कोरोना से निपटने के लिए तैयार हैं। दिल्ली सरकार की ओर से 31 जुलाई तक 5.50 लाख मामले पहुंचने की बात कही जा रही है। ऐसा दिल्ली में नहीं होगा। कोरोना के इतने मामले दिल्ली में नहीं आएंगे।
यह भी पढ़ें: Covid-19 संक्रमित पाए गए गुजरात के पूर्व CM शंकर सिंह वाघेला; PM ने फोन कर जाना हाल
रोज रात पीएम मोदी को कोरोना पर अपडेट देता हूं
एक समाचार एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के टेस्ट चार गुना बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में प्रतिदिन 16 हजार टेस्ट हो रहे हैं। वहीं भारत-चीन के मुद्दे पर कांग्रेस की तरफ से लगातार किए जा रहे सियासी हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पार्लियामेंट होनी है। चर्चा करनी है तो आएं, करेंगे। 1962 से आजतक दो-दो हाथ हो जाए। राहुल गांधी द्वारा ‘Surender Modi’ ट्वीट किए जाने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को उनके हैशटैग Surender Modi के लिए आत्मचिंतन करना चाहिए। उनके हैशटैग को चीन और पाकिस्तान में काफी प्रोत्साहित किया जा रहा है। चर्चा से कोई नहीं डरता है। मगर जब देश के जवान संघर्ष कर रहे हों, सरकार स्टैंड लेकर ठीक कदम उठा रही है, उस वक्त पाकिस्तान और चीन को खुशी हो तो इस प्रकार के बयान देना ठीक नहीं है। कोरोना और लद्दाख की गलवान घाटी में चीन से तनाव के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दोनों जंग जीतने जा रहा है। उन्होंने बताया कि वह रोजाना कोरोना की स्थिति को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को जानकारी देते हैं।