-
Advertisement
HPBOSE: SOS का 10वीं व 8वीं कक्षा का Result Out, दसवीं में 32.07 फीसदी हुए पास
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE)के अध्यक्ष डा सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा संचालित की गई राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के अंतर्गत दसवीं व आठवी कक्षाओं की परीक्षा मार्च में ली गई परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। दसवीं कक्षा में 9705 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 3173 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए, 5469 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री-अपीयर (Re-Appear) रहा तथा पांच वर्ष की निर्धारित समय अवधि समाप्त हो जाने के कारण 49 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम अनुतीर्ण घोषित हुआ। इस प्रकार राज्य मुक्त विद्यालय के तहत दसवीं का परीक्षा परिणाम 32.07 प्रतिशत रहा।
यह भी पढ़ें: HPBOSE: 10वीं की आंसरशीट के Re-evaluation के लिए ये है Last date
8 वीं कक्षा के तहत विशेष अंक सुधार में कुल 894 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 461 परीक्षार्थियों का परिणाम PRC घोषित हुआ व 123 का परीक्षा परिणाम PRS रहा। आठवीं परीक्षा में कुल 399 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिनमें से 138 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए, 232 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री-अपीयर (Re-Appear) रहा। इस प्रकार राज्य मुक्त विद्यालय आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 34.59 प्रतिशत रहा।
एसओएस के तहत आठवीं व दसवीं के जिन परीक्षार्थियों ने पूर्नमूल्यांकन/पुर्ननिरीक्षण (
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
4 से 18 जुलाई तक बिना लेट फीस , 19 से 25 जुलाई तक 250 लेट फीस देनी होगी और 26 से 31 जुलाई तक500 रुपए लेट फीस देनी होगी। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड कार्यालय में स्थापित दूरभाष संख्या 01892-242199 (SOS Matric and Middle) पर कार्य दिवस के दौरान सुबह 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट www.hpbose.org पर भी उपलब्ध है।