-
Advertisement
Corona महामारी में बेरोजगार हुए युवाओं के लिए इस दिन लगेंगे रोजगार मेले
ऊना। कोरोना महामारी में बेरोजगार हुए युवाओं के लिए रोजगार मेले लगाए जाएंगे। यह रोजगार मेले 5 जुलाई को विकास खंड बंगाणा की सभी 40 ग्राम पंचायतों में लगेंगे, जिसमें पात्र अकुशल कामगारों को जॉब कार्ड प्रदान किए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी बंगाणा यशपाल सिंह ने कहा कि कोरोना (Corona) संकट के समय रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर बेरोजगार हुए ग्रामीणों की आजीविका सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए रोजगार मेले (Employment Fair) का आयोजन किया जा रहा है, ताकि ऐसे परिवारों को अपनी ही ग्राम पंचायत में अकुशल मजदूरी उपलब्ध करवा कर उनकी सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यह भी पढ़ें: Job Alert: 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली 8575 पदों पर वैकेंसी; 47100 रुपए तक वेतन
उन्होंने बताया कि मनरेगा के अन्तर्गत प्रत्येक वित्तीय वर्ष में एक परिवार को 120 दिन के अकुशल मजदूरी के रूप में सुनिश्चित रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है। बीडीओ (SDO) ने समस्त पंचायत प्रधानों से अपील की है कि अपनी-अपनी पंचायत में पात्र परिवारों को अधिक से अधिक जॉब कार्ड जारी करवाने हेतु प्रयास करें, ताकि जरूरतमंद लोग अपनी पंचायत में ही रोजगार पाकर लाभान्वित हो सकें। जॉब कार्ड (job Card) बनबाने के लिए आधार कार्ड, व्यक्तिगत बैंक खाता तथा दो पासपोर्ट फोटो लाना जरूरी है।