-
Advertisement

वायरल Video: इस ATM से पैसे नहीं गोल गप्पे निकलेंगे, खाने को हो जाएं तैयार
नई दिल्ली। खाने- पीने की चटपटी चीजों को देख कर सभी के मुंह में पानी आ जाता है। खास तौर पर गोल गप्पे….सड़क किनारे गोल गप्पे वाले को देख मन ललचा ही जाता है। कोरोना का दौर है ऐसे में बाहर से कुछ भी खाना जरा रिस्की हो सकता है। कैसा हो अगर गोल गप्पे का भी एटीएम हो और आप वहां जा कर गोल गप्पे आसानी से खा सकें। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर गोलगप्पो वाली वेंडिंग मशीन (Vending Machine) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video)हो रहा है। इस वीडियो को एक रोजी नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। साथ ही कैप्शन में लिखा गया है कि यह गोल गप्पे वाली मशीन पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस और हाइजीनिक है। साथ ही साथ इस मशीन के सारे बटन सैनिटाइज भी है।
Excellent CONTACT LESS Hygenic Pani Puri Machine DEVELOPED IN INDIA that works like an ATM 👏 The buttons can be easily santised. This is sure to be a hit during Corona times 👌👏 pic.twitter.com/rpZzJ2kWel
— Rosy (@rose_k01) July 2, 2020
यह भी पढ़ें: PPE Kit पहनकर डॉक्टर ने नोरा फतेही के गाने पर किया जबरदस्त डांस, Video देख कहेंगे ‘वाह’
जितने पैसे डालोगे; उसी के हिसाब से मिलेंगे गोलगप्पे
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स गोलगप्पे वाले मशीन के पास खड़ा और इसके फंक्शन को समझाता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद यह शख्स 10 रुपए की नोट निकालता है और पानीपुरी वाले मशीन के अंदर डालता है। जैसे ही मशीन से पैसे अंदर चला जाता है उसे तुरंत बाद मशीन के स्क्रीन पर लिखा हुआ आता है ‘जमा की गई राशि’। इसका अर्थ यह हुआ कि आप जितने पैसे जमा करेंगे उस हिसाब से गोलगप्पे बनकर आपके सामने आ जाएंगे। फिर कुछ देर बाद स्क्रीन पर दिखता है पकौड़ी पीस और इस शख्स ने उस बटन को दबाया और फिर गोलगप्पे मशीन से एक ट्रे के जरिए बाहर निकलने लगते हैं। आप फिर आराम से उस ट्रे से गोलगप्पे निकालिये और खाइए। ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसलिए आप का भी जब मन करे इस एटीएम में जा कर अपनी हसरत पूरी कर सकते हैं।