-
Advertisement

सोने का मास्क पहनकर घूम रहा ये शख्स, 2.89 Lakh है कीमत
मुंबई। कोरोना संकट में लोगों को जहां जान बचाने के लिए मास्क की जरूरत पड़ रही है वहीं एक शख्स ने अजीब शौक पाला हुआ है। पुणे (Pune) के पिंपरी-चिंचवाड़ जिले के रहने वाले शंकर कुराडे इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल बात यह है कि शंकर ने कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) से बचने के लिए मास्क तो पहन रहे हैं लेकिन उनका मास्क आम मास्क की तरह नहीं बल्कि सोने का मास्क है। आपको जानकर हैरानी होगी कि शंकर ने खुद के लिए सोने का जो मास्क बनाया है उसकी कीमत 2.89 लाख है। सोने की मास्क को लेकर जब शंकर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह बेहद पतला सा मास्क है। इसमें कई छोटे- छोटे छेद है जिससे मुझे सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं होती है। साथ ही मुझे यह विश्वास है कि आने वाले समय में इस मास्क की ब्रिकी बढ़ेगी।
शंकर कुराडे की फोटो काफी वायरल हो रही है जिसमें वह गोल्ड मास्क (Gold mask) लगाए हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो में शंकर का लुक देखने लायक है, शंकर ने चेहरे पर गोल्ड मास्क लगाए हुए हैं वहीं गले में मोटा सा सोना का चेन और हाथों में सोने की अंगुठी पहने हुए नजर आ रहे हैं। शंकर की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. शंकर की फोटो पर 262 रिट्वीट और 1 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो पर कई लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी किये हैं। कोई उनका मजाक बना रहा है तो कोई हैरान है।