-
Advertisement

गज़ब: दो राज्यों में बंटा Indian Railway का ये स्टेशन; रेल मंत्री ने शेयर की तस्वीर, जानें
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) का इतिहास काफी पुराना है। रेलवे की कई ऐसी रोचक बातें हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों को जानकारी है। ऐसी ही एक रोचक जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ट्विटर पर शेयर की। रेल मंत्री ने अपने एक ट्वीट में बताया कि देश में एक रेलवे स्टेशन ऐसा भी है जो दो राज्यों में स्थित है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सूरत-भुसावल लाइन पर नवापुर (Navapur) एक ऐसा स्टेशन है, जहां स्टेशन के बीचों-बीच दो राज्यों की सीमाएं लगती हैं। इसलिए इस स्टेशन का आधा भाग गुजरात में, तो शेष आधा महाराष्ट्र में है।’
यह भी पढ़ें: रहस्य से भरा उनाकोटी, यहां जंगल के बीच बनी हैं 99 लाख 99 हजार 999 मूर्तियां
जानें क्या है स्टेशन का इतिहास
मुंबई डिवीजन का नवापुर रेलवे स्टेशन अपनी भौगोलिक स्थिति के लिए जाना जाता है। दरअसल जब यह स्टेशन बनाया गया था, तब महाराष्ट्र और गुजरात का बंटवारा नहीं हुआ था। उस समय यह बाम्बे प्रेसीडेंसी में आता था। बाद में जब अलग गुजरात राज्य का गठन हुआ है तो महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा रेखा स्टेशन के बीचो-बीच गुजरी। जिसके कारण यह स्टेशन आधा गुजरा तो आधा महाराष्ट्र में चला गया।
स्टेशन पर लगे इस बेंच के भी हैं अलग नियम
#KyaAapJanteHai देश में एक रेलवे स्टेशन ऐसा भी है जो दो राज्यों में स्थित है?
सूरत-भुसावल लाइन पर नवापुर एक ऐसा स्टेशन है, जहां स्टेशन के बीचो-बीच दो राज्यों की सीमाएं लगती हैं। इसलिये इस स्टेशन का आधा भाग गुजरात में, तो शेष आधा महाराष्ट्र मे है। pic.twitter.com/FKSdsjvUOR
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 4, 2020
वहीं इस स्टेशन के बीचों बीच लगा एक बेंच भी अपने आप में बेहद अनोखा है। दरअसल इस बेंच पर भी गुजरात और महाराष्ट्र का बार्डर बना हुआ है। बेंच की बायीं तरफ का हिस्सा महाराष्ट्र में है, जहां शराब बंदी नहीं है। मतलब वहां आप शराब की बोतल लेकर आएंगे तो दिक्कत नहीं है। लेकिन जैसे ही दाहिनी तरफ, मतलब गुजरात वाले हिस्से में बैठेंगे तो पुलिस पकड़ कर जेल भेज सकती है, क्योंकि गुजरात में शराब बंदी है। नवापुर रेलवे पर पुलिस स्टेशन, रिफ्रेशमेंट रूम, बुकिंग काउंटर आदि महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले के नवापुर में आते हैं। जबकि स्टेशन मास्टर का कमरा, पैसेंजर्स वेटिंग रूम, शौचालय आदि गुजरात राज्य के तापी जिले के उच्छल में पड़ता है।