-
Advertisement
Una में बैंक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद SBI की दो शाखाएं सील
ऊना। जिला ऊना के कोविड सैंपल की जांच रिपोर्ट में एक पॉजिटिव मामला सामने आया है। ये रिपोर्ट बीती देर रात आई थी। कोरोना संक्रमित पाया गया व्यक्ति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की मैहतपुर शाखा में कार्यरत है और ऊना उपमंडल के ही भटोली गांव में रहता है। बैंक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) आने के बाद एसबीआई बैंक की दो शाखाओं को बंद कर दिया गया है। मैहतपुर शाखा को अगले 48 घंटे के लिए बंद रखने के आदेश है, वहीं एसबीआई की टाहलीवाल शाखा को आगामी निर्देशों तक बंद किया गया है। मैहतपुर शाखा में तैनात बैंक के 16 कर्मियों और एसबीआई टाहलीवाल के चार कर्मियों को होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढे़ं – Medical College Nahan की महिला डॉक्टर चंडीगढ़ में Corona positive
48 घंटों में बैंक को कई बार किया जाएगा सैनिटाइज
मैहतपुर ब्रांच को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इन 48 घंटों में बैंक को कई बार सैनिटाइज (Sanitize) किया जाएगा। वहीं, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव पाए गए बैंक कर्मी के संपर्क में आए लोगों की सूची भी तैयार करनी शुरू कर दी गई है। जबकि पॉजिटिव आए कर्मी को अब उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर खड्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उक्त बैंक कर्मी एसबीआई की मैहतपुर शाखा में बतौर अकाउंटेंट (Accountant) तैनात था, जबकि एसबीआई टाहलीवाल शाखा की मैनेजर कोरोना संक्रमित के संपर्क में आई थी जिसके चलते प्रशासन ने एहतियातन टाहलीवाल शाखा को भी आगामी आदेशों तक बंद करवाया है। डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि बैंक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बैंक शाखा को बंद किया गया है।