-
Advertisement
Himachal में क्या बनेंगी नई पंचायतें या पहले की तरह रहेगी स्थिति- जानिए
शिमला। पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर (Virender Kanwar) ने कहा कि हिमाचल (Himachal) में नवंबर- दिसंबर माह में प्रस्तावित पंचायती राज चुनाव निर्धारित समय पर ही होंगे। इसके लिए संबंधित डीसी को प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। चुनाव संपन्न करवाने के लिए काम भी शुरू कर दिया गया है। इस मर्तबा पंचायती राज चुनाव से पहले पुनर्सीमांकन नहीं किया जाएगा।यह जानकारी पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मीडिया से बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां राज्य व जिला स्तर पर प्रशासन कोविड (Covid) महामारी से निपट रहा है, वहीं चुनाव के लिए भी तैयारी कर रहा है। जिस प्रकार से चुनाव आयोग के आदेश होंगे राज्य सरकार काम करेगी।
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनावों के लिए Voter Lists के पुनर्निरीक्षण में सभी जिलों के डीसी ने खड़े किए हाथ
उन्होंने कहा कि बहुत सारी पंचायतों से पुनर्सीमांकन (Delimitation) की मांग आई थी, लेकिन कोरोना काल के चलते पुनर्सीमांकन संभव नहीं हो पाया। हालांकि सरकार ने तैयारी पूरी कर ली थी। ऐसे में नई पंचायतों का गठन इस बार नहीं हो सकेगा। इसलिए अब पूर्व की भांति चुनावी प्रक्रिया संपन्न होगी। हिमाचल की सभी 3226 पंचायतों के लिए मतदान होगा। वर्ष 2011 की जनगणना को आधार वर्ष बनाकर चुनाव करवाए जाएंगे।