-
Advertisement
भगोड़े हीरा कारोबारी Nirav Modi की 326 करोड़ की संपत्ति जब्त, लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में है कैद
नई दिल्ली। भगोड़े हीरा कारोबारी और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी (Nirav Modi) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज बड़ी कार्रवाई की है। निदेशालय ने आर्थिक अपराध अधिनियम के तहत मोदी की 326.99 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। जब्त की गई संपत्तियों में मुंबई के वर्ली स्थित समुद्र महल इमारत में चार फ्लैट, अलीबाग में जमीन और समुद्र के पास एक फार्महाउस, जैसलमेर में एक पवन चक्की, संयुक्त अरब अमीरात, यूएई में आवासीय फ्लैट, लंदन में एक फ्लैट, शेयर और बैंक में जमा राशि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: राजीव गांधी फाउंडेशन समेत Gandhi Family से जुड़े तीन ट्रस्टों की जांच के लिए कमेटी गठित; जानें
भारत में अरबों के बैंक कर्ज घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में भगोड़े नीरव मोदी बीते वर्ष मार्च से लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में कैद है। पिछले महीने लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी को नौ जुलाई तक और न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया था। पीएनबी के साथ करीब दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में नीरव मोदी के खिलाफ ब्रिटेन में प्रत्यर्पण का मुकदमा चल रहा है। प्रत्यर्पण के मामले पर सात सितंबर को सुनवाई होनी है। नीरव मोदी और उसका मामा मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक से तकरीबन 14,000 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा करने के मामले में मुख्य आरोपी हैं, जो गारंटी पत्र जारी करने में कथित धोखाधड़ी से जुड़ा है। मालूम हो कि जनवरी 2018 में पीएनबी घोटाले के उजागर होने के बाद से सीबीआई और ईडी मामले की जांच कर रही है।