-
Advertisement
बड़ी खबरः अब 12 को नहीं होगी D.El.Ed CET प्रवेश परीक्षा, कब होगी-जानिए
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (Himachal Board of Education) ने डीईएलईडी सीईटी 2020 (D.El.Ed CET-2020) प्रवेश परीक्षा की तिथि स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 12 जुलाई को होनी थी। अब परीक्षा 19 जुलाई को होगी। हिमाचल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट में आई तकनीकी खराबी के चलते ऐसा किया गया है। हालांकि शिक्षा बोर्ड ने इस बात की पुष्टि नहीं की है, लेकिन तकनीकी कारणों का जरूर हवाला दिया है। बता दें कि प्रवेश परीक्षा 12 जुलाई को होनी थी। इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट (Website) से एडमिट कार्ड डाउनलोड (Download) करने थे, लेकिन पिछले तीन दिन से बोर्ड की वेबसाइट नहीं चल रही है। इसी वजह से टैट आवेदन की तिथि भी बोर्ड को बढ़ानी पड़ी है। अब डीईएलईडी सीईटी 2020 की प्रवेश परीक्षा भी स्थगित कर 19 जुलाई को निर्धारित की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने TET के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई, कल तक कर सकते हैं आवेदन
शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि डीएलईडी सीईटी 2020 की प्रवेश परीक्षा 12 जुलाई को होनी थी। किन्हीं अपरिहार्य एवं तकनीकी कारणों से अब परीक्षा 19 जुलाई को आयोजित की जाएगी।