-
Advertisement

लड़के ने मरने से पहले अस्पताल में गाया गाना, Video देख आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम
नई दिल्ली। असम (Assam) के एक लड़के का इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral) हो रहा है, जिसको देखकर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी। ऋषभ दत्ता की आवाज को पिछले साल खूब पसंद किया गया था, 9 जुलाई को बेंगलुरु (Bengaluru) के अस्पताल में उनका निधन हो चुका है। 17 साल के ऋषभ दत्ता अपने गीतों के लिए 2019 में वायरल हो गए थे। लोगों ने उनकी मधुर आवाज़ के लिए उनकी सराहना की और उन्हें रातोंरात इंटरनेट सनसनी बना दिया। दो साल पहले, ऋषभ को अप्लास्टिक एनीमिया (Rishab Dutta) की एक दुर्लभ स्थिति का पता चला था और दुर्भाग्य से, 9 जुलाई को मृत्यु हो गई। ऋषभ दत्ता असम के तिनसुकिया जिले के काकोपोथर से थे। उनका शुरू में वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में और बाद में बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
https://www.facebook.com/watch/?v=748614809220288
ऋषभ ने मौत से पहले अस्पताल में गाने गाए थे जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर फिर वायरल हो रहा है। इनको देखकर लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। फेसबुक यूजर मोनजीत गोगोई ने ऋषभ के गानों के दो वीडियो पोस्ट किए। एक वीडियो में, ऋषभ ने गिटार बजाया और 2016 में रणबीर कपूर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का हिट सॉन्ग ‘चन्ना मेरेया’ गाया, जब वह अस्पताल (Hospital) में थे। उन्होंने फिल्म ये जवानी है दीवानी का पॉपुलर सॉन्ग कबीरा भी गाया। उन्होंने हाथ में गिटार से म्यूजिक दिया और सुरीली आवाज में गाया। हेल्थकेयर वर्कर्स और नर्स ऋषभ के कमरे में मौजूद थे और वो ऋषभ को प्रेरित कर रही थीं। ऋषभ के वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं । काफी लोग इस वीडियो देखकर काफी इमोशनल हो गए। एक यूजर ने लिखा, ‘आपने हमें संगीत के माध्यम से बहुत प्रेरित किया। आप अमर हो।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘तुमने मुझे रुला दिया। तुम जहां भी हो, खुश रहो।’