-
Advertisement
D.El.Ed CET प्रवेश परीक्षा के लिए इस तरह प्राप्त करें अपना Admit Card
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ( HPBose) के अध्यक्ष डॉ० सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा Two years Diploma in Elementary Education के सत्र 2020-2022 के लिए डीएलईडी सीईटी 2020 (D.EL.Ed. CET-2020) की प्रवेश परीक्षा 19 जुलाई को होनी है। प्रदेश स्तर पर स्थापित 140 परीक्षा केन्द्रों में यह परीक्षा आयोजित होगी।
ये भी पढ़ेः अब 12 को नहीं होगी D.El.Ed CET प्रवेश परीक्षा, कब होगी-जानिए
अभ्यर्थी अपने Admit Card बोर्ड वेबसाइट में जाकर 16 जुलाई से अपना Application Number व Date of Birth डालकर प्राप्त कर सकते है व अधिक जानकारी के लिए बोर्ड वेबसाइट www.hpbose.org या बोर्ड कार्यालय के दूरभाष 01892 242192 पर संपर्क कर सकते है। जाहिर है डीएलईडी सीईटी 2020 की प्रवेश परीक्षा 12 जुलाई को होनी थी। किन्हीं अपरिहार्य एवं तकनीकी कारणों से अब परीक्षा 19 जुलाई को आयोजित की जाएगी।