-
Advertisement
अगले हफ्ते इस दिन किया जाएगा Cabinet बैठक का आयोजन; लिए जा सकते हैं ये प्रमुख निर्णय
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) की अध्यक्षता में अगले हफ्ते कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) का आयोजन किया जाना तय हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाने की संभावना है। इस बैठक के दौरान सीएम जयराम की की कई बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारे जाने से जुड़े फैसले होंगे। इसके अलावा इस बैठक के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने से संबंधित उपायों पर भी अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। वहीं प्रदेश में सरकारी और प्राइवेट बसों का किराया बढ़ाने के मसले पर भी बैठक के दौरान चर्चा हो सकती है।