-
Advertisement
80 साल के वृद्ध ने निगल लिया जहरीला पदार्थ, फिर करवाना पड़ा Covid-19 टेस्ट
ऊना। पुलिस थाना ऊना के तहत बसोली में 80 वर्षीय वृद्ध की जहरीला पदार्थ (Poisonous substances) निगलने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक जगीरी लाल पुत्र खुशी राम के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मामले में परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम जगीरी लाल ने गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया।
ये भी पढ़ेः पंचकूला में किराए के कमरे में घायल मिला सरकाघाट का Retire फौजी, लगी है गोली
तबीयत बिगड़ने पर परिजन वृद्ध को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर आएं, जहां से चिकित्सकों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां पर वृद्ध की मौत हो गई। पीजीआई में स्वास्थ्य विभाग ने एतिहात के तौर पर वृद्ध का कोविड-19 टेस्ट (Covid-19 Test) भी करवाया, जिसकी रिपोर्ट नेगटिव आई। एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस (Police) ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।