-
Advertisement
भारत में शुरू हुई Ducati Panigale V2 की प्री-बुकिंग; जानें कीमत और खासियत
नई दिल्ली। Ducati India ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Ducati Panigale V2 की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। लग्जरी मोटरसाइकिल बनाने वाली इतालवी कंपनी डुकाती ने एक बयान में कहा कि पैनिगेल वी2 बीएस-6 (BS VI) कार्बन उत्सर्जन मानकों के मुताबिक है। इस हिसाब से देखा जाए तो Ducati Panigale V2 भारतीय बाजार में डुकाटी द्वारा लॉन्च किए जाने वाली पहली BS6 मोटरसाइकिल होगी। Ducati ने भारत में अपने 9 डीलरशिप में इस बाइक की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। कस्टमर्स दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई में एक लाख रुपये का शुरुआती पेमेंट कर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। जो ग्राहक इस बाइक को खरीदना चाहते हैं वह 1 लाख रुपए देकर इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं।
कीमत 15 लाख रुपए अधिक होगी
कंपनी ने कहा कि इस मोटरसाइकिल को बहुत जल्द भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। विस्तृत जानकारी तभी दी जाएगी। कंपनी के भारतीय कारोबार के मैनेजिंग डायरेक्टर विपुल चंद्र ने कहा कि नई पैनिगेल वी2 एक कॉम्पैक्ट मोटरसाइकिल है। पैनिगेल वी2 को लेकर कस्टमर्स की तरह से बड़ी संख्या में की गई जबरदस्त इन्क्वायरी से हमें यह पूरा भरोसा है कि यह नई बाइक भारतीय बाजार में बेहतर रिजल्ट्स देगी। राइडर को यह बाइक ड्राइविंग का एक शानदार एक्सपीरियंस कराएगी। Ducati ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस मोटरसाइकिल को टीज भी किया है और यह बाइक जुलाई, 2020 में लॉन्च की जा सकती है। मार्केट में Ducati Panigale V2 डुकाटी की 959 Panigale को रिप्लेस करेगी। इस सुपरबाइक की टेस्ट राइड जल्द ही शुरू होंगी और लॉन्च के बाद इसकी डिलीवरी शुरू होगी। आगामी सुपरस्पोर्ट की पेशकश कंपनी के पोर्टफोलियो से 959 पैनिगेल की जगह लेगी जिसकी कीमत 15.30 लाख रुपए है। ऐसे में माना जा रहा है कि Panigale V2 की कीमत 959 से 1 से 1.2 लाख रुपए अधिक होगी।
यह भी पढ़ें: Hero से लेकर Honda तक: भारतीय बाजार में जल्द ही एंट्री मारेंगी ये शानदार बाइक्स
जानें क्या है इस बाइक की खासियत
Ducati Panigale V2 में 955cc का सुपर-क्वार्डो एल-लाइन इंजन दिया गया है जो कि 10,750 rpm पर 155 bhp की पावर और 9,000 rpm पर 104 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक का ड्राई वेट सिर्फ 176 किलो है, जिसका मतलब है कि यह बाइक ज्यादा पावरफुल है। Ducati Panigale V2 में हैडलैंप क्लस्टर थोड़ी घूमी हुई है। अन्य बदलावों की बात की जाए तो Panigale V2 में सिंगल साइडिड स्विंग आर्म दी गई है। इसमें नया एग्जॉस्ट यूनिट और इंजन के नीचे साट्स स्नग है। इस बाइक में टैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इस बाइक में बाई-डायरेक्शनल अप/डाउन क्विक शिफ्टर दिया गया है और इंजन ब्रेक कंट्रोल दिया गया है। इस बाइक में तीन राइडिंग मोड्स की पेशकश की जाएगी जो कि रेस, स्पोर्ट और स्ट्रीट है। इस बाइक में 4.3 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।