-
Advertisement
कौल बोले- जब CM Office ही कोरोना से सुरक्षित नहीं तो आम जनता की सुरक्षा राम भरोसे
दयाराम कश्यप/सोलन। पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर (Former Minister Kaul Singh Thakur) ने हिमाचल में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने में प्रदेश सरकार विफल रही है व आए दिन यहां पर मामले बढ़ रहे हैं। प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर कितनी सजग है, यह बात यहीं साबित हो जाती है कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को क्वारंटाइन होना पड़ा है। जब प्रदेश का मुखिया व उनका कार्यालय (CM Office) ही कोरोना से सुरक्षित नहीं है तो आमजनता की सुरक्षा तो राम भरोसे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य घोटाले सहित विभिन्न घोटालों का बोलबाला है। दोषियों पर कार्रवाई की बजाय शिकायतकर्ता पर ही प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। कौल सिंह ठाकुर सोलन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: बाहरी लोगों के लिए बंद हुए Secretariat के दरवाजे, वैद्य परमिट पर ही एंट्री
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यदि सरकार सार्थक कदम उठाती तो इसे रोकने में सफलता मिल सकती थी, लेकिन प्रदेश सरकार ने जल्दबाजी में फैसले लेकर लोगों की जिंदगी को खतरे में डाला है। प्रदेश सरकार के विभिन्न फैंसलों के चलते आज हिमाचल मे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कोरोना कॉल में भी बीजेपी की सरकार भ्रष्टाचार से बाज नहीं आ रही है। स्वास्थय विभाग में कोरोना कॉल में घोटाला हुआ, जिसमें बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को इस्तीफा देना पड़ा। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर को भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।उन्होंने कहा कि भू माफिया, खनन माफिया सहित सभी तरह के गैरकानूनी कार्य जारी हैं व अपने चहेतों को बीजेपी लाभ दे रही है। बस किराये में बढ़ोतरी को भी उन्होंने जयराम सरकार का नकारा फैसला बताते हुए कहा कि बस में गरीब व मध्यमवर्गीय लोग ही सफर करते हैं। इस फैसले से उनकी कमर टूट जाएगी। कौल सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार महंगाई को बढ़ाने में लगी है। पेट्रोल-डीजल के दाम आसमां छू रहे हैं।