-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/07/kaul-3.jpg)
कौल ने बस किराया बढ़ोतरी और Corona के बढ़ते मामलों पर घेरी जयराम सरकार
मंडी। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रामक मूड में आ गए हैं। बस किराए (Bus Fare) में की गई पचीस फीसदी बढ़ोतरी को लेकर जहां निशाना साध रहे हैं। वहीं, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना (Corona) मामलों को लेकर भी सरकार को विफल बताया। सोमवार को द्रंग ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा उरला स्थित तालगहर में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम दौरान उन्होंने जयराम सरकार (Jai Ram Govt)पर जमकर निशाना साधा। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के दौर से गुजर रहे आम जनमानस को राहत पहुंचाने के बजाए जयराम सरकार ने पचीस फीसदी बस किराया बढ़ा कर बोझ में डाला है। दो साल के भीतर पचास फीसदी किराए में बढ़ोतरी सरकार कर चुकी है। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस का Raj Bhavan के बाहर धरना-प्रदर्शन, जयराम सरकार के खिलाफ निकाला गुस्सा.
सरकार की विफलता की वजह से आज कोरोना प्रदेश में विकराल रूप धारण करता जा रहा है। मंडी (Mandi) जिला में हालात दिन व दिन बदतर होते जा रहे हैं। राज्य सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त है। सैनिटाइजर और मास्क (Sanitizer and mask) की खरीद में लाखों रुपये के घोटाले हुए हैं। ऐसी जनविरोधी सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी (Congress Party) तब तक धरने प्रदर्शन जारी रखेगी, जब तक बस किराए में की गई वृद्धि सरकार वापस नहीं लेती। इससे पहले उन्होंने देवदार का पौधा लगा कर वन महोत्सव का आगाज किया। कौल सिंह ने ठाकुर कहा कि वनों का विशेष महत्व है। प्रदेश की हरियाली और सौंदर्यीकरण को निहारने के लिए देशी विदेशी पर्यटक यहां का रुख करते हैं। उन्होंने कहा कि द्रंग कांग्रेस पंद्रह अगस्त तक विभिन्न स्थानों में इस तरह पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन करेगी।
यह भी पढ़ें: Haroli में कांग्रेस का हल्ला, घोड़ागाड़ी की सवारी, ट्रैक्टर को रस्सी से खींच जताया विरोध
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group