-
Advertisement
परवाणू में Quarantine Center से भागा व्यक्ति, पुलिस ने दर्ज किया मामला
सोलन। जिला सोलन के परवाणू में एक व्यक्ति के क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) से भागने का मामला सामने आया है। क्वारंटाइन सेंटर में ड्यूटी पर तैनात शारीरिक शिक्षक की शिकायत पर पुलिस थाना परवाणू में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लेखराम पुत्र दिला राम निवासी गांव चडियार, तहसील बद्दी जिला सोलन ने बयान किया कि यह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा मसूलखाना में शारीरिक शिक्षक (Teacher) के पद पर कार्यरत है। इसकी ड्यूटी सेक्टर-5 परवाणू में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में लगाई गई है। पिछले कल जब यह अपनी ड्यूटी (Duty) पर तैनात था तो दिन में दोपहर बाद करीब 03 बजकर 20 पर जीवन लांबा नाम के एक व्यक्ति को एलआईसी ऑफिस परवाणू के पास बने क्वारंटाइन सेंटर से सेक्टर-5 परवाणू के क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया।
यह भी पढ़ें: कांगड़ा में Armed और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के लिए बदले नियम
जीवन लांबा क्वारंटाइन सेंटर के दिशा-निर्देश भी नहीं मान रहा था। उपरोक्त व्यक्ति को कमरा नंबर 5 में क्वारंटाइन किया गया था। शाम के समय अपने कमरे की बालकनी से नीचे सड़क पर आ गया, जिसे इसने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड (Home Gurd) के कर्मचारी की सहायता से समझाकर उसके कमरे में वापस भेजा। रात यह व्यक्ति दोबारा अपनी बालकनी से उतरकर नीचे सड़क पर आ गया तथा सड़क के साथ लगे जंगला (रेलिंग) को पकड़कर खड़ा हो गया तथा बारिश में भी भीगने लग गया। होमगार्ड के कर्मचारी की मदद से उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसने इनकी बात नहीं मानी तथा क्वारंटाइन सेंटर से भाग गया। वहां मौजूद होमगार्ड के कर्मचारियों की मदद से उसे आसपास के क्षेत्र व खाली पड़ी बिल्डिंग में ढूंढने की बहुत कोशिश की, पर वह नहीं मिला। पुलिस थाना परवाणू में मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेटः Himachal में एक्टिव केस एक हजार पार, आज आए 94 नए मामले-18 ठीक
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group