-
Advertisement
विहिप ने तैयार की 50 हजार राखियां, सेना के जवानों को भेजी जाएंगी लेह-लद्दाख
सुंदरनगर। गलवान घाटी में चीन (China) की कायराना हरकत के बाद देश के लोग लगातार चीन की अर्थव्यवस्था पर चोट पहुंचाते हुए नजर आ रहे हैं और चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं। ऐसी ही एक कोशिश विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) हिमाचल प्रदेश ने भी की है। विश्व हिंदू परिषद ने चीन की राखियों (Rakhi) का बहिष्कार कर 50 हजार स्वनिर्मित राखियां खुद बनाकर तैयार की जा रही हैं। यह राखिया कोरोना ड्यूटी पर तैनात कोरोना वारियर्स और सेना के जवानों को लेह-लद्दाख (Leh-Ladakh) भेजी जाएंगी।
यह भी पढ़ें: सरहदों पर तैनात फौजी भाइयों को Mandi की वुमेन डिफेंस एसोसिएशन ने भेजी राखियां
जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांताध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश ने चीन में निर्मित राखियों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस अभियान के तहत विश्व हिंदू परिषद के आयाम मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी ने स्वनिर्मित राखियां बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह राखियां हमारे कोरोना वारियर्स (Corona warriors) और लेह-लदाख में सेना के जवानों (Army Jawan) को भेजी जाएंगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर इस समय विश्व हिंदू परिषद द्वारा 50 हजार से अधिक राखियां तैयार की जा रही हैं और पंडोह से आर्मी के ट्रकों और अन्य माध्यम से भारत-चीन बॉर्डर पर डटे सेना के जवानों को भेजी जाएंगी।