-
Advertisement
CM Jai Ram ने नाहन विधानसभा क्षेत्र को दी सौगात, 142 करोड़ के Online उद्घाटन-शिलान्यास किए
नाहन। सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को शिमला (Shimla) से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 142 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास कर नाहन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है। इस दौरान सीएम ने 87.84 करोड़ रुपये की लागत के कुल 13 विकास कार्यों के उद्घाटन व 54.14 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों के 10 शिलान्यास किए। वर्चुअल उद्घाटन के दौरान नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल और सांसद एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित अन्य बीजेपी नेता व पदाधिकारी उपस्थित हुए। एसएफडीए हॉल नाहन (SFDA Haal Nahan) में पट्टिकाओं का अनावरण किया गया। उद्घाटन और शिलान्यास समारोह का फेसबुक (Facebook) पर भी लाइव प्रसारण किया गया था।
यह भी पढ़ें: जयराम की Sunder Nagar को 45 करोड़ रुपये की सौगातें, आधारशिला और उद्घाटन किए
डॉ. राजीव बिंदल (Dr. Rajeev Bindal) ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र का इतिहास बदल रहा है। विगत अढाई वर्षों में उद्घाटनों व शिलान्यासों (Inauguration and foundations) का क्रम जारी है। इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने 1.37 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बोधवारा खजुरीवाला सिंचाई योजना पाडदुनी, 1.13 करोड़ रुपये से निर्मित महाविद्यालय नाहन के जिम हाल व कैंटीन, 1.75 करोड़ रुपये से निर्मित जमटा-कटयाड सड़क, 1.18 करोड़ रुपये से निर्मित खजुराना-मलोंवाला सडक और 65 लाख रुपये की लागत से निर्मित बोहलियों-जोगीबन सम्पर्क सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने नाहन के समीप दो-सड़का में जिला पर्यटन विकास कार्यालय का भी लोकार्पण किया। सीएम ने 20.90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कालाअंब और मोगीनंद क्षेत्र में मल निकासी प्रणाली, 14.51 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित त्रिलोकपुर, खैरी और जोहडों में मल निकासी प्रणाली, 6.30 करोड़ रुपये से कौशल स्तरोन्यन केन्द्र और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कार्यालय, 3.80 करोड़ रुपये से 33 केवी उप-केन्द्र नाहन दो-सड़का के विस्तार तथा 4.14 करोड़ रुपये डा. वाईएस परमार चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के आवासीय परिसर की आधारशिला रखी।