-
Advertisement
NHPC के सिउंड पावर हाउस में भड़की आग, करोड़ों का नुकसान
कुल्लू। जिला कुल्लू की सैंज घाटी के सिउंड में एनएचपीसी स्टेज 2 के पावर हाउस (Power House) में अअचानक आग लग गई। आगजनी में करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात को पावर हाउस की दूसरी मंजिल में आग लगाने से एनएचपीसी प्रबंधन में अफरातफरी मच गई। इस तल पर परियोजना की बिजली उत्पादन करने वाली अत्याधुनिक तकनीक की मशीनें (Machines) रखी गईं थीं।
यह भी पढ़ें: Chamba में गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
जिस समय आग लगी घटना स्थल पर 6 कर्मचारी काम कर रहे थे। घुंआ फैल जाने के कारण इनमें से दो को दम घुटने की शिकायत हुई। सभी को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाला गया। दोनों की हालत अब ठीक बताई जा रही है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। इस घटना के बाद से बिजली उत्पादन भी ठप हो गया है। आग से करोड़ों की मशीनें जलने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे के बाद से परियोजना प्रबंधन ने पावर हाउस सील कर दिया है। इस नवनिर्मित पावर हाउस में एक ही टरबाइन चालू हुई थी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।