-
Advertisement
नाका तोड़कर भागने की कोशिश में पलटी गाड़ी, तीन पेटी शराब बरामद
नाहन। नौहराधार में नाका तोड़कर मौके से फरार बोलेरो (Bolero) गाड़ी आगे जाकर दुघर्टनाग्रस्त हो गई। इसके बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंची। छानबीन के दौरान पुलिस को गाड़ी से 3 पेटी शराब मिली। गनीमत यह रही कि हादसे में चालक को गंभीर चोटें नहीं आई। नौहराधार पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसा बुधवार रात पेश आया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बाजार में नाका लगाया हुआ था। हर वाहन की मौके पर चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान हरिपुरधार की ओर से नाके ओर पहुँचा बोलेरो चालक हड़बड़ा गया।
यह भी पढ़ें: BBMB जलाशय के किनारे शराब पीकर मचा रहे थे हुड़दंग, Police ने धरे 4 युवक
हड़बड़ाहट में चालक ने नाका तोड़कर फरार होने की कोशिश की, लेकिन थोड़ा आगे जाकर चालक ने गाड़ी से संतुलन खो दिया और गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी की आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची तो चालक ठीक पाया और घटनास्थल पर गाड़ी से 3 पेटी देसी शराब बरामद की, जिसमे शराब की कुछ बोतल टूटी पाई गई। पुलिस ने गाड़ी चालक ओम प्रकाश के खिलाफ आईपीसी (IPC) और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी संगड़ाह ने की है।