-
Advertisement
वेब सीरीज़ के नाम मॉडल संग शूट की Bold Film, फिर पॉर्न साइट पर कर दिया अपलोड
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर कुछ लोगों ने वेब सीरीज (Web series) लॉन्च के नाम पर एक लड़की से बोल्ड सीन (Bold scene) शूट कराए गए और फिर उसे पोर्न वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। लड़की मॉडल बताई जा रही है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, कथित वेब सीरीज़ के कास्टिंग डायरेक्टर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को इस बात का अंदेशा है कि ये लोग पॉर्न फिल्म रैकेट (Porn movie racket) का हिस्सा हो सकते हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है, वहीं अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए भी जगह-जगह पर दबिश दी जा रही है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज का कर रही थी इंतजार; 4 लाख लोगों ने देख लिया पॉर्न
बतौर रिपोर्ट्स, इंदौर के धामनोद की रहने वाली लड़की मॉडलिंग करती है। उसने शिकायत में बताया है कि दिसंबर, 2019 में विजेंद्र नाम के एक शख्स ने उसे वेब सीरीज में लॉन्च करने का वादा किया और अपने फार्म हाउस पर लेकर बुलाया। लड़की अपने दोस्त मिलिंद के साथ वहां पहुंची जो कास्टिंग डायरेक्टर है। लड़की ने पुलिस के पास दी गई अपनी शिकायत में बताया कि विजेंद्र ने उसे वेब सीरीज में लॉन्च करने का वादा किया था। फार्महाउस पर उसने लड़की को बताया कि वेब सीरीज बोल्ड थीम पर आधारित है और इसके लिए उसे कुछ इंटिमेंट सीन करने होंगे। लड़की को बताया गया कि इसमें से अश्लील सीन हटाकर बाकी हिस्सा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सुशांत सुसाइड केस CBI को देने से SC का इनकार, BJP ने मुंबई पुलिस पर उठाए सवाल
इसके बाद युवती इस फिल्म के रिलीज का इंतजार करती रही। यह फिल्म रिलीज तो हुई लेकिन पॉर्न वेबसाइट (Porn website) पर, वह भी सभी अश्लील और बोल्ड सीन के साथ। युवती को उसके एक परिचित ने इस बारे में बताया लेकिन तब तक 4 लाख लोग इस फिल्म को देख चुके थे। घबराकर उसने ब्रिजेंद्र और अपने दोस्त से संपर्क किया लेकिन उन्होंने युवती को इग्नोर कर दिया। इस पर युवती ने कॉस्टिंग डायरेक्टर सहित 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसमें मिलिंद से पूछताछ चल रही है जबकि ब्रिजेंद्र फरार है।