-
Advertisement
वन मंत्री Rakesh Pathania का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, सुबह लिया था सैंपल
धर्मशाला। कोरोना के सामने हिमाचल सरकार पंक्चर (Puncture) दिख रही है। सीएम जयराम ठाकुर बीते कल शिमला से तो बाहर निकलकर कांगड़ा प्रवास पर आ पहुंचे पर शाम होते-होते उन्हीं के कैबिनेट सहयोगी सुखराम चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही सरकार पंक्चर जैसी दिखनी लगी थी। सबसे पहले सुखराम चौधरी के सीधे संपर्क में आए बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप को रात में ही स्टाफ सहित आइसोलेट करना पड़ा। हालांकि,सुबह होते-होते उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। लेकिन वह बीते कल पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से भी मिले थे तो धूमल ने भी रात में ही सेल्फ क्वारंटाइन हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: कांगड़ा पहुंचे BJP प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप आइसोलेट, Covid जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव
सुखराम चौधरी के कैबिनेट में शामिल होते वक्त सीधे संपर्क में आए वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) ने भी आज सुबह सीएम जयराम ठाकुर के साथ देहरा का टूअर करने की जगह अपना कोरोना टेस्ट करवाना ही उचित समझा। पठानिया और उनके एक स्टाफ मेंबर का आज सुबह धर्मशाला में कोरोना टेस्ट हुआ है। इसकी रिपोर्ट कुछ देर पहले ही नेगेटिव आई है। सीएम जयराम को भी इसके चलते आज अपने साथ काफिला चलाने के बजाए अकेले ही देहरा की राह पकड़नी पड़ी। चूंकि, वहां आज बीजेपी संगठनात्मक जिला देहरा की बैठक रखी हुई है। उन्हें उसमें शिरकत करनी है। मौसम की बेरुखी के चलते उन्हें तय शेड्यूल के बजाए सड़क मार्ग से ही देहरा जाना पड़ा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page