-
Advertisement
HPBOSE ने घोषित किया 10वीं की परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण का Result
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने आज दसवीं कक्षा के नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय की मार्च 2020 में ली परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण का परिणाम घोषित कर दिया है। यह जानकारी बुधवार को शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने दी। सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षार्थी अपना परिणाम (Result) देखने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा बनाई शाखाओं से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए पुनर्मुल्यांकन के लिए परीक्षार्थी 01892 242158 पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। वहीं, पुनर्निरीक्षण के लिए परीक्षार्थी 01892 242122 पर संपर्क कर सकते हैं।