-
Advertisement
बड़ी खबर: हिमाचल निवासी SSB के ASI ने कार्बाइन से मारी खुद को गोली, मौके पर गई जान
हमीरपुर/महाराजगंज। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से लगी भारत-नेपाल सीमा (Indo Nepal Border) पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) के एएसआई ने कारबाइन से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। कमांडर एसआई विश्वजीत पुत्र प्रेम प्रकाश हमीरपुर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का रहने वाला था। बतौर रिपोर्ट्स, जवान हिमाचल के हमीरपुर जिले का निवासी था। घटना के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी कमांडेंट जीत लाल ने बताया कि 29 वर्षीय एएसआई विश्वजीत शर्मा ने बैरिया बाजार स्थित सशस्त्र सीमा बल की 66वीं बटालियन, सीमा चौकी पर खुद को गोली मार ली। गोली गले को छेदते हुए पार हो गई। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पारिवारिक मामले को लेकर अवसाद में था जवान!
वहीं, उसके कमरे से गोली चलने की आवाज आने के बाद अन्य जवान मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक विश्वजीत शर्मा की जान जा चुकी थी। इसके बाद साथी जवानों ने इस बात की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी, जिसके बाद मौके पर एसडीएम और सीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। शुरुआती जांच में पता चला है कि परिवारिक मामले को लेकर एसएसबी जवान ने खुदकुशी की है। बताया जा रहा है कि विश्वजीत कई दिनों से अवसाद में दिख रहा था। फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्यवाही कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: Una में अब रिटायर्ड डीआईजी की फेसबुक आईडी Hack, मित्रों से मांग रहा पैसे
घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी रणविजय सिंह ने बताया कि बेरिया बाजार में बीओपी कैंप है। यहां कंपनी कमांडर द्वारा आज अवगत कराया गया कि एक एएसआई विश्वजीत शर्मा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर मैं मौके पर पहुंचा और देखा और जांच की। इस दौरान आसपास के लोगों से इनकी हिस्ट्री के बारे में जानकारी की गई तो कुछ पारिवारिक विवाद सामने आया है। प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या की दिख रही है। घरवालों को सूचना भेजी जा रही है।
परिजनों को सुबह मिली है मौत की सूचना
उधर हमीरपुर जिला के नादौन से प्राप्त इनपुट्स के अनुसार शहर के वार्ड 3 निवासी एसएसबी के एक जवान की बिहार में मौत की जानकारी बुधवार सुबह परिजनों को दी है। 50 वर्षीय विश्वजीत शर्मा एक माह पूर्व ही अपने घर आए थे और आजकल नेपाल बॉर्डर पर बतौर कंपनी कमांडर ड्यूटी दे रहे थे। परिजनों ने बताया कि उनके साथियों से मिली जानकारी के अनुसार विश्वजीत की मौत की खबर उन्हें बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे मिली। बुधवार को ही परिजनों की तड़के विश्वजीत की बात परिजनों से हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अभी पर ड्यूटी जाने की तैयारी कर रहे हैं और दोपहर को स्वयं फोन करेंगे। अभी आधिकारिक तौर पर मौत की पुष्टि नहीं की गई है, परंतु परिजनों को सूचना मिल चुकी है। सूचना मिलते ही शहर भर में शोक की लहर दौड़ गई और घर में चीख-पुकार मच गई। विश्वजीत के परिवार में वृद्ध मां, पत्नी व दो बेटे हैं।