-
Advertisement
Himachal: अगले महीने होनी है 9वीं से 12वीं के छात्रों की परीक्षा; जानें कितने सिलेबस से आएंगे प्रश्न
शिमला। हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच सात सितंबर से प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों की फर्स्ट टर्म परीक्षा (First Term Exam) का आयोजन किया जाना तय हुआ है। इस परीक्षा में कितने सिलेबस से सवाल छात्रों से पूछे जाएंगे इस संबंध में जानकारी सामने आ गई है। बुधवार को परीक्षाओं के आयोजन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी हो गए हैं। गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच इन परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है।
यहां जानें कितने सिलेबस से पूछे जाएंगे प्रश्न, कितने देर होगी परीक्षा
समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय की तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार परीक्षाओं में 28 अगस्त तक पढ़ाए सिलेबस (syllabus) से ही सवाल पूछे जाएंगे। दो घंटे की ऑनलाइन परीक्षा के लिए सुबह 11 बजे प्रश्नपत्र हर घर पाठशाला वेबसाइट पर अपलोड होगा। प्रश्न लिखने के लिए विद्यार्थियों को आधे घंटे का समय मिलेगा। साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक परीक्षा होगी। डेढ़ बजे परीक्षा पूरी करने के बाद आंसरशीट की फोटो लेकर उसे व्हाट्सअप के माध्यम से संबंधित शिक्षक को भेजना होगा। 29 अगस्त से 6 सितंबर तक पुराने सिलेबस की रिवीजन करवाई जाएगी। इस दौरान नया ई-कंटेंट (New e-content) विद्यार्थियों को नहीं भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें: #New_Education_Policy : अब स्कूल प्रवक्ता न्यू के लिए जरूरी होगा TET पास करना
इस तरह लगेगी नकल पर लगाम, बिना मोबाइल वाले छात्रों के लिए ये इंतजाम
हर विषय की परीक्षा 50 अंकों की होगी। गूगल मीट से परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों पर शिक्षक नजर रखेंगे। घर बैठे परीक्षा में नकल न हो, इसके लिए अभिभावकों को भी निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्मार्ट फोन से वंचित और मोबाइल फोन के कमजोर सिग्नल से जूझने वाले विद्यार्थियों को शिक्षक घरों में जाकर प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाएंगे। 17 सितंबर तक अभिभावकों को आंसरशीट की हार्ड कापी स्कूलों में पहुंचानी होगी। नजदीकी शिक्षक को भी आंसरशीट दी जा सकेगी। 18 से 26 सितंबर तक आंसरशीट की जांच पूरी कर परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा।