-
Advertisement
Punjab: मरने वालों का आंकड़ा 1,300 पार; दो MLA पॉज़िटिव आए तो CM हुए क्वारंटाइन
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में कोरोना वायरस जमकर उत्पात मचा रहा है। सूबे में इस गंभीर महामारी से 51 और मौतें होने के बाद शुक्रवार को राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,307 हो गई, जबकि 1,555 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले 49,378 तक पहुंच गए। इस सब के बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंद सिंह (Punjab CM Captain Amarinder Singh) विधानसभा में दो विधायकों से मुलाकात के बाद 7 दिन के होम क्वारंटाइन (Home quarantine) पर चले गए हैं।
सीएम अमरिंदर के मीडिया सलाहकार ने ट्वीट कर दी जानकारी
पंजाब विधानसभा के एक दिवसीय मॉनसून सत्र के बाद शुक्रवार को 2 कांग्रेस विधायकों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। सीएम अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने बताया कि सिंह विधानसभा में दोनों विधायकों से मिले थे। बकौल विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह, दोनों विधायक सदन में करीब 15 मिनट रहे। ठुकराल ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने विधान सभा में उनसे मिले दो विधायकों ने COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद, सरकारी प्रोटोकॉल और अपने डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, 7-दिन होम क्वारंटाइन में जाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड BJP अध्यक्ष बंसीधर भगत Covid-19 पॉज़िटिव पाए गए; नहीं बचा सका गले में लटका लॉकेट
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र में शामिल होने के लिए मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कोरोना वायरस जांच कराना अनिवार्य कर दिया था। सदन में सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने के लिए एक बेंच पर एक सदस्य को बैठने की ही अनुमति दी गई थी। वहीं, सीएम अमरिंदर सिंह ने सदन में विधायी व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए कई सावधानियां बरतने का भी आदेश दिया था।उन्होंने अधिकारियों को त्वरित कोविड टेस्ट के लिए घर के परिसर, पंजाब भवन और विधायकों के हॉस्टल में मशीनें लगाने के लिए कहा था।