-
Advertisement
मार्च की 10वीं और 12वीं SOS की Practical परीक्षा में Absent छात्रों को विशेष अवसर
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (Himachal Board of Education) ने राज्य मुक्त विद्यालय SOS के अंतर्गत मार्च में ली 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं में अनुपस्थित रहे छात्रों को एक विशेष अवसर प्रदान किया है। ऐसे अभ्यर्थी सितंबर में प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Practical Examination) दे सकते हैं। शिक्षा बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी।
10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्रैक्टिकल डेट
10वीं कक्षा साइंस (Science) की प्रैक्टिकल परीक्षा D.El.Ed अनुपूरक परीक्षा की तिथि घोषित, आज से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 7 व 8 सितंबर को होगी। होम साइंस (Home Science), कंप्यूटर साइंस व आर्ट-बी ART-B की 9 सितंबर को होगी। 12वीं फिजिक्स (Physics) की प्रैक्टिकल परीक्षा 7 सितंबर, केमिस्ट्री (Chemistry) की 8 सितंबर, बायोलॉजी, एचई एंड एफएससी HE & FSc (होम साइंस) की 9 सितंबर, कंप्यूटर साइंस की 10 सितंबर, जियोग्राफी की 11 सितंबर, फिजिकल एजुकेशन की 7 से 10 सितंबर तथा अकाउंटेंसी (प्रोजेक्ट) की 7 सितंबर से 11 सितंबर तक होगी।
9वीं से 12वीं कक्षा पाठ्यक्रम कटौती को लेकर वर्चुअल मीटिंग 2 को
शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने बताया कि सीबीएसई की तर्ज पर 9वीं से 12वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में तीस फीसदी कटौती करने व अन्य विकल्पों पर चर्चा करने के लिए शिक्षा निदेशक उच्चतर व प्रारंभिक, राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, प्रदेश के समस्त उप निदेशक उच्चतर व प्रारंभिक, उपमंडल स्तर पर स्थित सरकारी एवं संबद्धता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों, प्रदेश के अध्यापक संघों के प्रधान व महासचिव, शिक्षा बोर्ड द्वारा गठित समिति के सदस्यों तथा विषय विशेषज्ञों और छात्रों व उनके अभिभावकों से 2 सितंबर को साढ़े 11 बजे वर्चुअल मीटिंग (Virtual Meeting) होगी।
यह भी पढ़ें: #HPBose: D.El.Ed. CET स्पोर्ट्स कैटेगरी काउंसलिंग की तिथियां घोषित