-
Advertisement
डिग्री कॉलेज Solan में प्राध्यापक ने जड़ा छात्र को थप्पड़, माफी मांग छुड़ाया पीछा
सोलऩ। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शिक्षण संस्थानों में छात्रों के साथ किसी भी तरह की मारपीट पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा रखी है, बावजूद इसके कुछ शिक्षकों द्वारा छात्रों से मारपीट (Beating) के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला जिला सोलन के डिग्री कॉलेज में सामने आया है। सोलन के पीजी कॉलेज के समाज शास्त्र विषय के प्राध्यापक ने अटेंडेंस (Attendance) कम होने पर फ़ाइनल इयर के छात्र को थप्पड़ (Slap) जड़ दिया। जिससे छात्र मानसिक तनाव में आ गया। वहीं, इस घटना से छात्र के परिजन भी परेशान हो गए। परिजनों ने इसकी शिकायत कॉलेज की प्रिंसिपल से की।प्राचार्य ने प्राध्यापक को कारण बताओ नोटिस (Notice) जारी किया और छात्र से माफी मांगने को भी कहा। जिसके बाद आरोपी शिक्षक ने अपनी गलती स्वीकार की और छात्र से माफ़ी मांगकर पीछा छुड़ाया। पीड़ित छात्र का कहना है कि जब वह सोशल स्टडी के असिसटेंट प्रोफ़ेसर के पास अपनी असाइनमेंट जमा करवाने गया था। इस दौरान उन्होंने अटेंडेंस कम होने का कारण पूछा और इससे पहले की मैं कुछ कह पाता उन्होंने मुझे थप्पड़ जड़ दिया।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: हिमाचल में सितंबर के बाद स्कूल खुलने के संकेत; छात्रों के #Syllabus को लेकर भी बड़ा फैसला
वहीं, कॉलेज की प्रधानाचार्य नम्रता टिक्कू ने बताया उन्हें शिक्षक द्वारा छात्र को थप्पड़ मारने की घटना का पता चला, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई। आरोपी प्राध्यापक ने अपनी गलती मान ली है और छात्र से माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा गुरु और शिष्य का रिश्ता बहुत ही मधुर होना चाहिएए लेकिन अगर कोई प्राध्यापक (Professor) इस तरह का व्यवहार कर विद्यार्थी के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाता है तो वह इस व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखने के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel