-
Advertisement
नेरचौक में मानसून का कहरः बंद हुई NH किनारे की नालियां और घरों में घुसा पानी
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ( Monsoon) अपना खूब कहर बरपा रहा है। अभी तक प्रदेश में करोड़ों का नुकसान हो चुका है। मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के नेरचौक में गुरुवार को जोरदार बारिश हुई। इसके कारण नेरचौक नगर परिषद के वार्ड नंबर-5 में एनएच-21(NH -21) से सटे नीलम होटल, निजी कालेज और बल्ह ट्रक यूनियन के कार्यालय के आसपास सड़क की नालियां बंद होने के कारण साथ लगे घरों में बरसात का गंदा पानी जा रहा है। इससे खतरनाक बीमारियों और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। नगर परिषद नेरचौक ने इस बारे कई बार लोक निर्माण विभाग नेरचौक को पत्र लिखा है। इतना ही नहीं रीब 20 लाख की पहली किश्त इन नालियों के निर्माण के लिए इस वर्ष फरवरी में जारी की गई थी। इसमें नेरचौक से डडौर तक नालियां बनाने का एस्टीमेट तैयार कर पीडब्ल्यूडी ने नगर परिषद नेरचौक से बजट मुहैया कराने के लिए राशि मांगी थी।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः #Monsoon_Session से पहले जयराम कैबिनेट के यह मंत्री निकले Corona पॉजिटिव
समस्या के मद्देनजर आज जब अचानक बारिश हुई तो नेरचौक के वार्ड नंबर-5 के स्थानीय लोगो ने पार्षद रजनीश सोनी को जानकारी दी। पार्षद द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखा और उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र नालियों का निर्माण शुरू किया जाएगा। वहीं पार्षद रजनीश सोनी ने एसडीएम बल्ह से मांग रखी है कि नेरचौक से डडौर तक की नालियों के बारे लोक निर्माण विभाग नेरचौक के अधिशाषी अभियंता से बात कर नगर परिषद के द्वारा प्रदान किए बजट पर स्थित स्पष्ट की जाए।