-
Advertisement
भारत द्वारा #PUBG मोबाइल पर बैन लगाने के बाद टेंसेंट का मूल्यांकन 14 अरब डॉलर घटा
नई दिल्ली। भारत (India) ने बुधवार को 118 ऐप पर और प्रतिबंध लगाया, जिनमें ज्यादातर का मालिकाना हक चीन (China) का है या उनकी कंपनियों की 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है। इसे चीन की दिग्गज डिजिटल कंपनियों पर बड़ी चोट माना जा रहा है। प्रतिबंधित ऐप में चीन की दिग्गज डिजिटल कंपनी श्याओमी, टेंसेंट, अलीबाबा और बाइदू पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है। बतौर रिपोर्ट, भारत द्वारा PUBG मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाने के बाद चीनी इंटरनेट कंपनी टेंसेंट के बाज़ार मूल्यांकन में $14 अरब की गिरावट आई है। दो दिनों की तेज़ी के बाद गुरुवार को टेंसेंट के शेयर 2% टूट गए।
जैक मा से भी अमीर शख्स बन गया था टेंसेंट का मालिक
बता दें कि भारत PUBG मोबाइल का सबसे बड़ा बाज़ार है और यहां 17.5 करोड़ लोगों ने PUBG मोबाइल का ऐप इंस्टॉल किया है। गौरतलब है कि इससे पहले चीन की सबसे बड़ी गेम डेवलपर टेंसेंट के सीईओ मा हुआतेंग ($50 अरब) अलीबाबा के सह-संस्थापक जैक मा ($48 अरब) को पछाड़कर चीन के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। जून माह में पूंजीकरण में $40 अरब जोड़कर टेंसेंट सबसे मूल्यवान चीनी कंपनी बन गई थी। 2018 में निम्नतम स्तर छूने वाले टेंसेंट के शेयर दोगुने चढ़े थे।
यह भी पढ़ें: हिमालय पर दुश्मन के छक्के छुड़ाना होगा आसान: भारत ने Russia के साथ फाइनल की यह डील
वहीं, भारत द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद टेंसेंट को बड़ा झटका लगा है। वहीं, अगस्त माह में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा वीचैट के साथ अमेरिकी लेनदेन पर प्रतिबंध लगाने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद वीचैट की पेरेंट कंपनी टेंसेंट होल्डिंग्स लिमिटेड के बाज़ार पूंजीकरण में $45 अरब से अधिक की गिरावट आई थी। हॉन्ग-कॉन्ग में टेंसेंट के शेयरों में कारोबारी सत्र के दौरान 10% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई थी।