-
Advertisement
बड़ी खबरः सतपाल सत्ती ने घर में खुद को किया Isolate, जानिए कारण
ऊना। छठे वित्तयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती (Satpal Satti) खुद घर पर आइसोलेट (Isolate) हो गए हैं। उन्होंने कोरोना (Corona) संक्रमितों के संपर्क में आने के बाद यह फैसला लिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर खुद उन्होंने इस बात की जानकारी दी है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ्य हूं और सभी के स्वास्थ्य की कामना भी करता हूं। गत कुछ दिन में सार्वजनिक कार्यक्रमों में रहा हूं और इस दौरान कुछ ऐसे साथियों के संपर्क में भी रहा हूं जो कोरोना पॉजिटिव आए हैं। ऐसे में आगामी कुछ दिन तक मैं अपने अपने आप को घर पर ही आइसोलेट कर रहा हूं। इस दौरान किसी से मिलना नहीं हो पाएगा।
बता दें कि ऊना (Una) जिला में बीजेपी (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता व औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. रामकुमार आज कोरोना पॉजिटिव आए हैं। साथ ही सतपाल सत्ती के एक करीबी भी संक्रमित निकल हैं।