-
Advertisement

Ban के कारण PUBG गेम ना खेल पाने की वजह से हताश IIT छात्र ने किया सुसाइड
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर पबजी (PUBG) गेम न खेल पाने से हताश एक 21 साल के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्र का नाम प्रीतम हलदार था और वो आईटीआई का छात्र था। पुलिस ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के नदिया ज़िले में 21 वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर PUBG नहीं खेल पाने के कारण अपनी जान ले ली। पुलिस ने कहा, ‘मृतक, एक आईटीआई छात्र, अपने घर में लटका मिला।’ वहीं, मृतक की मां ने कहा, ‘मुझे लगता है, उसने सुसाइड किया क्योंकि वह PUBG नहीं खेल पा रहा था।’
पहले वो दिन भर गेम खेला करता था
हाल ही में भारत में बैन हुए 118 ऐप में ऑनलाइन गेम पबजी को भी सरकार ने बैन कर दिया था। पबजी युवाओं में खासा लोकप्रिय गेम था। वहीं, सुसाइड करने वाले छात्र की मां ने बताया कि शुक्रवार सुबह नाश्ता करने के बाद हलदर अपने कमरे में चला गया। उन्होंने बताया कि जब मैं उसे दोपहर के भोजन के लिए बुलाने गई तो उसका कमरा अंदर से बंद था। बार-बार दस्तक देने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया तो मैंने पड़ोसियों को बुलाया। वे दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए तो पाया कि वह पंखे से लटका हुआ है।
यह भी पढ़ें: मुठभेड़ के बाद बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो Terrorist गिरफ्तार: हथियार और गोला-बारूद बरामद
पुलिस ने कहा कि उसने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। रत्ना ने दावा किया कि उनका बेटा पबजी नहीं खेल पाने की वजह से मायूस था। पुलिस ने बताया कि परिवार से बात करने के बाद उन्हें लगता है कि प्रीतम ने मोबाइल गेम नहीं खेल पाने की वजह से अपनी जान दी है। भारत सरकार की तरफ से पब्जी गेम को बैन किए जाने के बाद से वो बेहद परेशान था। पहले वो दिन भर गेम खेला करता था। आत्महत्या करने वाले छात्र प्रीतम के पिता बिश्वजीत हलदार सेना में रह चुके हैं।