-
Advertisement

Video : पुलिस वाली की कार में घुसी बकरी, खाने लगी जरूरी पेपर, जानिए फिर क्या हुआ
आप बड़े आराम से घर से कार की चाबी लेकर निकलो और कार खोलते ही आपको एक धमाकेदार सरप्राइज मिले जो आपने सोचा हो तो आपको कैसा लगेगा। ऐसा ही सरप्राइज मिला अमेरिकी राज्य जॉर्जिया (Georgia) में एक पुलिस अधिकारी को, लेकिन ये सरप्राइज झटका देने वाला था। डगलस काउंटी शेरिफ (Douglas County Sheriff) कार्यालय के पुलिस अधिकारी ने पेपर वर्क के लिए गाड़ी से एक घर में पहुंचीं। जैसे ही वह काम खत्म कर अपनी कार में वापिस आईं तो अंदर एक बकरी थी और वो मजे से कार के अंदर पड़े पेपर (Paper) खा रही थी। ये सब देखकर वह हैरान रह गई।
https://www.facebook.com/DCSheriffGA/videos/237251210949862/
सोशल मीडिया (Social Media) पर इसका वीडियो तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। डगलस काउंटी शेरिफ कार्यालय के एक वायरल पोस्ट के अनुसार, डिप्टी ने बताया कि “वह रोजाना जितने घरों में जाती है, इस कारण वह नियमित रूप से अपने वाहन का दरवाजा खुला छोड़ देती है क्योंकि उन्हें कई बार शातिर कुत्तों से पीछे हटना पड़ता है।” वह हमेशा की तरह अपना काम कर रही थी। उसने कार का दरवाजा खुला छोड़ दिया और एक घर में गई। जैसे ही वो काम पूरा करके कार के पास गई तो अंदर बकरी थी और वो मजे से अंदर पेपर खा रही थी। यह देखकर डिप्टी ने उसे बाहर भगाने की कोशिश की, लेकिन काफी समय तक वो अंदर ही रही। शेरिफ ने फिर सारे पेपर हाथ में लेना शुरू कर दिया। हाथ में पेपर देख बकरी बाहर आ गई।
यह भी पढ़ें :- सोशल मीडिया पर मोदी से डबल लाइक्स बटोरती हैं ये महिला आईपीएस, जानें कैसे
उन्होंने फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘दिन के अंत में हम सभी थोड़ा हंसे और हमें उम्मीद है कि आपके चेहरे पर भी मुस्कान आई होगी।’ इस वीडियो को 4 सितंबर को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं, साथ ही 3 हजार से ज्यादा शेयर्स और 4 हजार से ज्यादा रिएक्शन्स आ चुके हैं। लोग इसे देखकर काफी हंस रहे हैं और कई तरह के फनी कमेंट भी कर रहे हैं।