-
Advertisement

साक्षरता दर: केरल अव्वल तो आंध्र सबसे निचले स्थान पर; जानें क्या है #Himachal की पोजीशन
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर आज साक्षरता दिवस (Literacy day) मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों पर आधारित एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में साक्षरता दर (Literacy rate) 77.7 फीसद है। इन आंकड़ों में दक्षिण भारत के राज्यों पर उत्तरी और पूर्वी राज्य भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं। इन आंकड़ों के मुतबिक भारत में पुरुष 84.7 फीसद और महिलाएं 70.3 फीसद साक्षर हैं। ग्रामीण इलाकों की साक्षरता दर 73.5 फीसद, जबकि शहरी इलाके में यह आंकड़ा 87.7 फीसद है। 75वें नेशनल सैंपल सर्वे (जुलाई 2017 से जून 2018) में भारत में शिक्षा के विषय के अंतर्गत राज्यवार साक्षरता दर की जानकारी दी गई है। इसमें 7 साल और इससे ऊपर के लोगों को बतौर सैंपल लिया गया है।
यहां जानें राज्यों का स्थान और कैसे हुआ सर्वेक्षण
एनएसओ के सर्वेक्षण के अनुसार भारत में साक्षरता के मामले में केरल एक बार फिर पहले पायदान पर रहा है जबकि आंध्र प्रदेश सबसे निचले स्थान मौजूद है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार, केरल 96.2% की साक्षरता दर के साथ भारत में सबसे अधिक साक्षर राज्य है। जबकि आंध्र प्रदेश 66.4 प्रतिशत है। सर्वेक्षण के अनुसार केरल के बाद दिल्ली 88.7 प्रतिशत साक्षरता दर के साथ दूसरे स्थान पर है। उत्तराखंड 87.6 प्रतिशत के साथ तीसरे, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) 86.6 फीसदी के साथ चौथे और असम 85.9 प्रतिशत के साथ पांचवे स्थान पर है। दूसरी ओर राजस्थान 69.7 प्रतिशत साक्षरता दर के साथ सबसे पिछड़े राज्यों में दूसरे स्थान पर है। इसके ऊपर बिहार 70.9, तेलंगाना 72.8 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश 73 प्रतिशत और मध्य प्रदेश 73.7 प्रतिशत हैं।
यह भी पढ़ें: मिसाइल-रॉकेटों की बढ़ेगी स्पीड: DRDO ने हाइपरसोनिक स्क्रैमजेट इंजन का किया सफल परीक्षण
बता दें कि एनएसओ द्वारा जारी ये आंकड़ा वर्ष 2017-18 का है। इसमें सात वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को शामिल किया गया है। देश के 8,097 गांवों के 64,519 ग्रामीण घरों और 6,188 ब्लॉकों के 49,238 शहरी परिवारों का नमूना सर्वेक्षण किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, करीब 4 फीसद ग्रामीण परिवारों और 23 फीसद शहरी परिवारों के पास कंप्यूटर है। 15-29 वर्ष की आयु के लोगों में, ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 24 फीसद और शहरी क्षेत्रों में 56 फीसद लोग कंप्यूटर चलाने में सक्षम थे।