-
Advertisement
कंगना के Ex ने कहा था- वह नियमित Hash लेती रही; अब जांच कराएगी महाराष्ट्र सरकार
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने महाराष्ट्र सरकार से जो पंगा लिया है, वो वक्त बीतने के साथ ही साथ अधिक उलझता जा रहा है। सुशांत सिंह मामले में शुरू से ही अपनी आवाज बुलंद कर रही कंगना के ड्रग कनेक्शन को लेकर महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) ने अपनी जांच शुरू कर दी है। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अध्यायन सुमन के पुराने इंटरव्यू के आधार पर यह जांच कराई जा रही है। हाल ही में महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सांवत ने कंगना रनौत के पूर्व-बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) का 4 साल पुराना इंटरव्यू शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘एनसीबी को कंगना से पूछताछ करने की ज़रूरत है।’
यहां देखें कंगना के एक्स का वायरल इंटरव्यू
2016 के एक इंटरव्यू में #AdhyayanSuman ने कहा : #Kangana ने मुझे #Cocaine लेने को कहा,मैंने मना कर दिया#Kangana नियमित रूप से #Hash लेती रही#Hash 4-5 बार #Kangana के साथ मैंने भी ली
( @AdhyayanSsuman कंगना के पूर्व ब्यॉवफ्रेंड )https://t.co/RHBh2rznfi— Vinod Kapri (@vinodkapri) September 4, 2020
इसमें अध्ययन कह रहे हैं, ‘कंगना ने मुझे कोकीन लेने को कहा, मैंने मना कर दिया। वह नियमित रूप से हैश लेती रही, 4-5 बार मैंने भी उनके साथ ली।’ वहीं, अब बताया जा रहा है कि शिवनेता नेता सुनील प्रभु और प्रताप ने अध्ययन सुमन के पुराने इंटरव्यू की कॉपी महाराष्ट्र सरकार को सौंपी है। इसके बाद सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बतौर रिपोर्ट्स, अब महाराष्ट्र पुलिस मामले की जांच करेगी। कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा था कि कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें कंगना ने स्वीकार किया है कि वह ड्रग लेती हैं। अगर ऐसा है तो फिर उन्हें कौन ड्रग सप्लाई कर रहा था। एनसीबी इस मामले की जांच कर रहा है और उसे कंगना से जुड़े मामले की भी जांच करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: CRPF कमांडो ने संभाला कंगना की सुरक्षा का जिम्मा; मुंबई जाने के प्लान का ब्योरा यहां देखें
सचिन सावंत ने कहा था कि सावंत ने कहा कि कंगना के पूर्व सहयोगियों ने खुलासा किया है कि वह कोकीन इत्यादि का सेवन किया करती थीं और अगर ऐसा है तो फिर इनसीबी को इस मामले का संज्ञान लेते हुए कंगना से पूछताछ करनी चाहिए। गौरतलब है कि शिवसेना सांसद संजय राउत और कंगना के बीच हुई जुबानी जंग के बाद से महाराष्ट्र सरकार कंगना रनौत के पीछे हाथ-पैर धोकर पड़ गई है। एक तरफ जहां केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा बढ़ाते हुए उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कर दी है। वहीं, बीते कल कंगना के दफ्तर पर बृह्नमुंबई नगरपालिका (BMC) ने नोटिस चिपकाया है। ये नोटिस अवैध निर्माण और निर्माण के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर चिपकाया गया है। इसके अलावा शिवसेना के आईटी सेल ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी ने उनके खिलाफ राजद्रोह के आरोप के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है