-
Advertisement
Una में 20 वर्षीय युवक की मौत, #Covid सैंपल लिया- मामले की जांच में जुटी पुलिस
ऊना। थाना हरोली के तहत खड्ड में 20 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की पहचान सरविंद्र सिंह पुत्र सुमन लाल निवासी वार्ड नंबर आठ सब तहसील ईसपुर के रूप में हुई है। पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una) भेज दिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने एहतिहात के तौर पर मृतक के शव का कोविड (#Covid) सैंपल भी लिया है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में हुए सड़क हादसे में Himachal के 29 वर्षीय Major नीरज शर्मा की मौत
जानकारी के मुताबिक सरविंद्र सिंह निवासी खड्ड की शनि-रवि की मध्य रात्रि तबीयत खराब हो गई। बिगड़ती तबीयत देख परिजन सतविंद्र को उपचार के लिए ईसपुर अस्पताल ले गए, लेकिन वहां से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) रेफर कर दिया गया। आरएच ऊना में पहुंचने पर चिकित्सकों ने सरविंद्र को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी हरोली मनोज कौंडल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस मौत के कारणों में जुटी हुई है।