-
Advertisement
Pathankot-Mandi NH पर युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
जोगेंद्रनगर। पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग (Pathankot-Mandi National Highway) पर स्थित हराबाग में ग्रामीणों ने यातायात जाम (Traffic Jam) कर दिया। ग्रामीण मोहित की हादसे में हुई मौत के लिए नेशनल- हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दोषी बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़े गड्ढों की वजह से मोहित की हादसे में मौत हुई। इससे पहले रविवार को मोहित के परिजनों ने स्वयं ही राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढों को भरने का काम किया।
सोमवार को मोहित के परिजन व ग्रामीण सड़क पर बैठ गए। ग्रामीणों की मांग है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी मौके पर आकर बात करें तथा इसके हालात सुधारने के लिए कदम उठाएं। धरने में पूर्व कांग्रेस विधायक ठाकुर सुरेंद्र पाल, जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर, माकपा के नेता कुशाल भारद्वाज, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश धरवाल भी बैठे हैं।