-
Advertisement

कोरोना संकट में लोगों को Free Haircut दे रहा ये बार्बर, दुकान के बाहर लगाया बोर्ड
कोच्चि। इन दिनों पूरे देश में एक तरफ कोरोना का खतरा है तो दूसरी तरफ लॉकडाउन की वजह से काम बंद हो गए थे। अब काम शुरू हुआ है लेकिन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना संकट (Corona crisis) में कई ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने दूसरों की सहायता की। ऐसा ही एक शख्स है केरल (Kerala) में। इस मुश्किल समय में कोच्चि में एक सैलून वाला अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहा है। कोच्चि में रहने वाला यह बार्बर अपनी दुकान पर लोगों के बाल मुफ्त काटकर उनकी मदद कर रहा है।
यह भी पढ़ें: आज से शुरू होंगी PG परीक्षाएं, HPU ने केंद्र की एसओपी अनुसार पूरी की तैयारियां
जानकारी के मुताबिक, यह सैलून वाला 14 साल तक के बच्चों के बाल मुफ्त काट रहा है। इसके अलावा वह पैसे न होने की स्थिति में बुजुर्गों को भी मुफ्त हेयरकट दे रहा है। सैलून वाले ने बताया कि उसकी 3 दुकानें हैं, जिनमें से एक पर वह सभी को मुफ्त में हेयर कट (Free Haircut ) देता है। उसका कहना है कि वह उन सभी लोगों को मुफ्त में हेयर कट दे रहा है जिनके पास पैसों की दिक्कत है या बाल कटवाने के लिए पैसे नहीं हैं। सैलून वाले ने अपनी दुकान पर बोर्ड लगा रखा है, जिसमें लिखा है कि जिन लोगों के पास पैसे नहीं हैं वे मुफ्त में हेयर कट ले सकते हैं। काफी लोग इसकी दुकान में आते हैं और मुफ्त कटिंग करवा रहे हैं।