-
Advertisement

Viral Video : रात में चमकने लगा ये मेंढक, जानिए क्या है वजह
सोशल मीडिया पर काफी ऐसी चीजें वायरल होती रहती हैं जो हमें चौंका देती हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें एक मेंढक ने जब जुगनू को खा लिया तो उसकी रोशनी मेंढक (Frog) के शरीर से बाहर निकलने लगी। ट्विटर पर इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और काफी लोग इसे आगे शेयर कर रहे हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन अब जाकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: 40 लोगों को ले जा रही नाव #Chambal नदी में पलटी, 14 की मौत की आशंका
Frog eats a firefly and glows! 🐸😲#nature #photography #funny #hilarious #meme #lol #video #viral #ViralVideo #pets #snuggles #cute #friendship #RelationshipGoals #dogsofinstagram #youtube #tumblr #reddit #MondayMotivation #Frogs #wildlife #humor #climbing pic.twitter.com/MqNl1HRuAr
— WildNatureTV (@WildNatureTV) July 9, 2018
14 सेकंड के इस वीडियो (Video) में आप देख सकते हैं कि एक मेंढक दीवार पर चिपका हुआ है। कुछ ही सेकंड के बाद उसके पेट में अचानक रोशनी चमकने लगती है, उसके बाद रोशनी बुझ जाती है। यह रोशनी एक नियमित अंतराल से चमक रही थी क्योंकि मेंढक ने अंधेरे में चमकने वाले जुगनू को खा लिया था। रात में चमकने वाले जुगनू की वजह से मेंढक के पेट में भी इसकी चमक बार-बार दिखाई दे रही थी। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह के कमेंट इस वीडियो पर कर रहे हैं।