-
Advertisement
मंडी के मंडलायुक्त विकास लाबरू की Covid-19 रिपोर्ट पॉजिटिव
मंडी। हिमाचल में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मेडिकल स्टाफ के साथ साथ अब कोरोना की चपेट में प्रशासनिक अधिकारी भी आने लगे हैं। बुधवार को मंडी (Mandi) के मंडलायुक्त विकास लाबरू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके गले में कुछ समय से खराश थी और कोरोना के अन्य हलके लक्ष्ण भी थे। बुधवार को एहतियातन उन्होंने अपना एंटीजन टेस्ट करवायाए जो पॉजिटिव आया है।
यह भी पढ़ें: सभी के लिए पूरी तरह खुल गया #Himachal लेकिन इस इलाके में पर्यटकों को अभी भी नहीं मिलेगी एंट्री; जानें
उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग कंटेक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुटा है। सीएमओ डॉण् देवेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मंडलायुक्त को होम आइसोलट किया जा रहा है। कंटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। बता दें कि मंडी में कोराना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पिछले एक सप्ताह में करीब कोराना के साढ़े पांच सौ मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें कोरोना संकट में फ्रंट वारियर के रूप में काम कर रहे चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ काफी अधिक हैं।