-
Advertisement
#Covid मरीज को दस दिन के आखिरी तीन दिन में नहीं आया बुखार तो क्या होगा, जानने के लिए करें Click
ऊना। प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते आंकड़े के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोविड मरीजों को डिस्चार्ज करने के लिए नई गाइडलाइंस (New guidelines) लागू कर दी है। नई गाइडलाइंस के मुताबिक़ अगर कोविड मरीज को दस दिनों के आखिरी तीन दिनों में बुखार या कोई अन्य सिम्पटम नहीं होगा तो उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और अगले एक सप्ताह तक उसे घर पर ही क्वारंटाइन रहना होगा। सीएमओ ऊना डाक्टर रमन शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नए दिशा निर्देशों को ऊना में भी लागू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: जानलेवा हुआ #Corona : हिमाचल में अभी तक 4 लोगों की गई जान, आंकड़ा पहुंचा 94
जाहिर है जिला ऊना (una) में रोजाना कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है, वहीं रिकवर करने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। जिला ऊना में अब तक कोविड 19 संक्रमण के कुल 934 मामले आ चुके है जिसमें से 539 लोग रिकवर हो चुके हैं जबकि 386 एक्टिव केस है और 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा जिला में माइग्रेटेड इन के भी 25 मामले आ चुके है जिसमें से 21 रिकवर हो चुके हैं और 04 केस एक्टिव हैं। वहीं, दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों (Corona patients) की बढ़ती संख्या के बाद स्वास्थ्य विभाग मरीजों को डिस्चार्ज करने के लिए नए दिशा निर्देश लागू कर दिए है। नए दिशा निर्देशों के मुताबिक़ अगर कोविड मरीज को दस दिनों के अंतिम तीन दिनों में कोई बुखार या सिम्प्टम नहीं होंगे तो उसका फॉलोअप सैंपल नहीं होगा परन्तु उसे अगले एक सप्ताह तक होम क्वारंटाइन में रहना होगा। सीएमओ डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नई डिस्चार्ज गाइडलाइंस को ऊना में लागू कर दिया गया है और अब बुखार या सिम्पटम्स ना होने वाले मरीज जो कोविड केयर सेंटर या होम आइसोलेशन में है उन्हें रिकवर माना जाएगा और एक सप्ताह तक घर में ही क्वारंटाइन किया जाएगा।