-
Advertisement
#Mandi: बल्ह में पति ने शराब के नशे में पत्नी की डंडे से पीट-पीट कर दी हत्या
मंडी। जिला मंडी (#Mandi) के उपमंडल बल्ह में एक पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की निर्ममता से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं, मामले में बल्ह पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या (Murder) का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उपप्रधान ग्राम पंचायत मांडल सुरेंद्र कुमार पुत्र तेजराम निवासी गांव मांडल तहसील बल्ह जिला मंडी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि बीती रात उसे आरोपी कृष्ण कुमार निवासी मांडल द्वारा अपनी पत्नी बिंद्रा देवी (50) को शराब के नशे की हालत में गाली गलोच व मारपीट करने की सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार के घर गया तो पाया कि दोनों पति-पत्नी आपस में झगड़ रहे थे। कृष्ण कुमार अपनी पत्नी को डंडे से पीट रहा था।
यह भी पढ़ें: Palampur निवासी हत्या के दोषी को कुल्लू में आजीवन कारावास- जानिए पूरा मामला
शिकायतकर्ता के द्वारा दोनों को समझाया गया और इसके बाद वे अपने घर वापस आ गया। शिकायतकर्ता के अनुसार इन दोनों का पहले भी कई बार आपस में लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। शिकायतकर्ता के अनुसार सुबह बिंद्रा देवी अपनी रसोई में मृत पड़ी हुई पाई गई। शिकायतकर्ता को शक है कि मृतिका बिंद्रा देवी की मौत पति कृष्ण कुमार द्वारा की गई मारपीट से हुई है। वहीं, मामले में हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) भी मौजूद रहीं। मामले की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर अरुण पटियाल ने की है।