-
Advertisement
Nahan में तेज रफ्तार कार की चपेट में आई बाइक, चालक अस्पताल में भर्ती
नाहन। शहरी गैस एजेंसी नाहन के समीप शनिवार को एक बाइक (Bike) कार की चपेट में आ गई। इस हादसे (Accident) में मोहल्ला गोविंदगढ़ का रहने वाला बाइक चालक (Bike Rider) रविंद्र सिंह बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को मेडिकल कालेज नाहन में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है और मामले को लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Corona Breaking: कांगड़ा जिला में तीन की मृत्यु, दो ऊना के निवासी
जानकारी के मुताबिक एतिहासिक दिल्ली गेट से सटी गैस एजेंसी के समीप एक कैंची मोड़ काटने के बाद महिला चालक अचानक कार से अपना संतुलन खो बैठी। इस दौरान कार (Car) की चपेट में एक बाइक आ गई। गनीमत यह रही कि कार एक सूखे पेड़ से टकरा गई। यदि कार निचली सड़क पर गिरती तो दूसरे वाहन भी इसकी चपेट में आ सकते थे। बहरहाल, पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। वहीं, हादसे में घायल रविंद्र सिंह का मेडिकल कालेज नाहन में उपचार चल रहा है।