-
Advertisement
#HPBose: डीईएलईडी पार्ट वन और टू का रिजल्ट आउट, कितने सफल, कितने असफल- जानिए
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (Himachal Board of Education) ने डीईएलईडी पार्ट वन (D.El.Ed Part-1) व पार्ट टू री-अपेयर (Re-Appear) परीक्षा का परिणाम (Result) घोषित कर दिया है। पार्ट वन का परीक्षा परिणाम 81.99 फीसदी रहा है। वहीं पार्ट टू का 91.36 फीसदी रहा है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा जुलाई 2020 में संचालित की गई डीईएलईडी भाग एक और भाग दो री-अपेयर परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया जाता है। डीईएलईडी पार्ट वन में 272 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसमें 223 पास घोषित किए गए हैं। 49 की री-अपेयर आई है। डीईएलईडी पार्ट टू में 81 छात्र बैठे थे और 74 पास हुए हैं। पांच की रिअपेयर आई है। दो फेल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: छात्र Online देख सकते हैं SOS की प्रेक्टिकल परीक्षा के अंक , feeding का भी विकल्प
संबंधित परीक्षार्थी बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान परीक्षा परिणाम की जानकारी दूरभाष नंबर 01892-242142 पर सुबह 10 बजे से सांय पांच बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर भी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी केवल ऑनलाइन द्वारा संबंधित पाठशाला के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपये व पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपये प्रति विषय के हिसाब से 12 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। ऑफलाइन (Offline) आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।