-
Advertisement
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती #Corona_Positive, उत्तराखंड में खुद को किया Quarantine
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती कोरोना पॉजिटिव (#Corona_Positive) निकली हैं। रिपोर्ट आते ही उमा भारती ने खुद को ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच एक स्थान पर क्वारंटाइन कर लिया है। इस बात की जानकारी खुद उमा भारती (Uma Bharti) ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना परीक्षण करवाने और सावधानी बरतने को कहा है। उमा भारती ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं आपकी जानकारी में यह डाल रही हूं कि मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अंतिम दिन प्रशासन से आग्रह करके कोरोना टेस्ट की टीम को बुलवाया क्योंकि मुझे तीन दिन से हल्का बुखार था। मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टेंस का पालन किया फिर भी मैं अभी कोरोना पॉजिटिव निकली हूं।’
१) मै आपकी जानकारी मै यह डाल रही हू की मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अन्तिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट के टीम को बुलवाया क्यूँकि मुझे ३ दिन से हलका बुख़ार था ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 26, 2020
४) मेरे इस ट्वीट को जो भी मेरे संपर्क में आये हुए भाई- बहन पढ़े या उन्हें जानकारी हो जाये उन सबसे मेरी अपील है की वो अपनी कोरोना टेस्ट करवाये एवं सावधानी बरते ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 26, 2020
मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम ने आगे कहा, ‘मैं अभी हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच वन्दे मातरम् कुंज में क्वारंटाइन (Quarantine) हूं जो की मेरे परिवार के जैसा है। चार दिन के बाद फिर से टेस्ट कराउंगी एवं स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी। मेरे इस ट्वीट को जो भी मेरे संपर्क में आए हुए भाई-बहन पढ़ें या उन्हें जानकारी हो जाए, उन सबसे मेरी अपील है की वो अपना कोरोना टेस्ट करवाएं एवं सावधानी बरतें।’